भारत का राष्ट्रपति देश का सवैंधानिक प्रमुख और प्रथम नागरिक होता है और समस्त राजकाज उनके नाम से चलता है.
भारत के राष्ट्रपतियों से जुड़े कुछ रोचक तथ्य:
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद एकमात्र ऐसे राष्ट्रपति हैं जिन्हें यह सौभाग्य दो बार प्राप्त हुआ. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद देश के पहले राष्ट्रपति भी थे. वे तीसरी बार भी राष्ट्रपति बन जाते यदि उन्हें पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का साथ मिला होता. राष्ट्रपति पद के लिए सबसे कठीन चुनाव 1969 में हुआ था. तब इंदिरा गांधी समर्थित उम्मीदवार वी.वी. गिरी ने कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार को काफी कम अंतर से हराया था. यहाँ तक कि इस चुनाव में दूसरी पसंद के मतों को भी ध्यान में लेना पड़ा. लेकिन नीलम संजीव रेड्डी को ऐसी किसी तकलीफ का सामना नहीं करना पड़ा. 1977 में नीलम संजीव रेड्डी निर्विरोध राष्ट्रपति चुन लिए गए थे. उस समय जनता पार्टी के हाथों चारों खाने चित्त कांग्रेस ने कोई उम्मीदवार ही खड़ा नहीं किया. 1987 का राष्ट्रपति चुनाव सबसे अधिक रोचक था. कांग्रेस समर्थित आर. वेंकट रमन के अलावा न्यायमूर्ति कृष्णा अय्यर और मिथिलेश कुमार भी मैदान में थे. आर. वेंकटरमन के नाम सर्वाधिक प्रधानमंत्रियों के साथ काम करने का रिकार्ड है. उन्होनें अपने कार्यकाल के दौरान राजीव गांधी, वी.पी. सिंह, चन्द्रशेखर और पी.वी. नरसिम्हराव के साथ काम किया. अंतिम तीन को तो शपथ भी उन्होनें ही दिलवाई. ज्ञानी जैल सिहं ने यह कहकर कि वे इंदिरा गांधी के कहने पर झाड़ु भी लगा सकते हैं, इस पद की गरिमा को ठेस पहुँचाई. प्रतिभा पाटिल देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनी.भारत के राष्ट्रपति रहने के लिए आलीशान राष्ट्रपति भवन के साथ साथ अपने उपयोग के लिए जो अन्य वैभवशाली वस्तुएँ मिलती हैं, उनमें राष्ट्र प्रमुख के विशेष वाहन शामिल हैं. भारत की वर्तमान राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के पास घोडों की ऐतिहासिक बग्गी, मर्सिडीस बेंज़ 600, करीब 6 अन्य वैभवशाली कारें, बोइंग 747 विमान, एम आई 8 हेलिकाप्टर मौजूद हैं जो राष्ट्रपति की जरूरत के अनुसार उन्हे उनके गंतव्य स्थान तक पहुँचाते रहते हैं.
इसके अलावा राष्ट्रपति के पास एक अन्य खास वाहन भी होता है जिसकी सिरीज 9000-9001 है. यह है राष्ट्रपति का विशेष रेल सलून. 1956 में भारत सरकार द्वारा राष्ट्रपति के लिए 9000 और 9001 नम्बर के दो विशेष सलून बनवाए गए थे. जिससे राष्ट्रपति रेल द्वारा आरामदायक सफर कर सकें. इसके अलावा राष्ट्रपति के एक एंजिन भी आरक्षित होता था.
इन सलूनों का पहले पहल काफी उपयोग हुआ था, लेकिन बाद में जेट युग के आगमन के साथ ही भारत के राष्ट्रपतियों द्वारा इन रेल सलूनों का उपयोग बंद कर दिया गया. 1977 मे राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी इसमे से एक सलून मे बैठ कर आन्ध्र प्रदेश गए थे. लेकिन उसके बाद के 26 वर्षों तक इन सलूनों को किसी भी राष्ट्रपति ने उपयोग नही किया, और ये सलून रेलवे यार्ड मे खडे रहे.
अंत में मई 29,2003 को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम ने इन सलून का उपयोग बिहार मे 60 किलोमीटर की यात्रा करने मे किया था. लेकिन उसके बाद फिर से ये सलून यार्ड मे खडे कर दिए गए हैं
sabhar _ www.tarakash.com
No comments:
Post a Comment